चंदौली में राष्ट्रकवि दिनकर की 117वीं जयंती पर आयोजन:डिप्टी सीएम बोले- रामधारी ने राष्ट्र को नई दिशा दिखाई, अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज

चंदौली में मंगलवार की शाम रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय शामिल हुए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर ने राष्ट्र को नई दिशा दिखाई और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। उनकी कविताएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने पूर्व सांसद आजम खान की रिहाई पर कहा कि कोर्ट का फैसला सभी को मान्य है। प्रदेश में हमारी सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखेगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने दिनकर को देश का प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा सत्ता को आईना दिखाने और समाज को जगाने का काम किया। इस दौरान कार्यक्रम में समिति के सचिव मृतुंजय सिंह दीपू, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, विधायक कैलाश खरवार, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर