चंदौली में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई:एक सप्ताह में 470 वाहनों का चालान, 6.34 लाख रुपये का जुर्माना

चंदौली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में एक सप्ताह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्कूली वाहन, बस, ऑटो और अन्य निजी व व्यावसायिक वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी। अभियान के दौरान कुल 470 वाहनों का चालान काटा गया। इनसे 6.34 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। चेकिंग में सबसे ज्यादा 271 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर किए गए। इसके अलावा नो पार्किंग में 67 और वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने के लिए 6 चालान काटे गए। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया। चालकों को नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल का प्रयोग न करने और नाबालिग को वाहन न देने की हिदायत दी गई। साथ ही सीट बेल्ट और हेलमेट के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर