चंदौली में पुष्टाहार में कटौती का आरोप, महिलाओं का प्रदर्शन:गर्भवती-धात्री महिलाओं के पोषण आहार में अवैध वसूली का मामला

चंदौली जिले में शासन की ओर से गर्भवती और धात्री महिलाओं को मिलने वाले बाल पुष्टाहार में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोनहुल स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात प्राइवेट कर्मी जबरन पुष्टाहार के पैकेट में कटौती कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि प्रत्येक लाभार्थी से दाल, तेल और दलिया के दो-दो पैकेट निकाल लिया जा रहा हैं। अवैध वसूली से नाराज महिलाओं ने सोमवार को कार्यालय पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चकिया के सोनहुल स्थित बाल विकास परियोजना के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि कार्यालय पूरी तरह से प्राइवेट कर्मियों के भरोसे संचालित है, और वही जबरन कटौती कर रहे हैं। महिलाओं ने इन कर्मियों को हटाने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। सूचना पर पहुंचे चकिया के सीडीपीओ प्रशांत सिंह ने नाराज महिलाओं को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बिन्दु देवी, राजकुमारी, फूलमती,किरन ने बताया कि हर बार पुष्टाहार वितरण के दौरान ऐसा मामला सामने आता हैं। लेकिन अधिकारी मौके पर आकर मामले को शांत करा देते हैं। अगर गहराई से इसकी जांच किया जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, क्योंकि गरीब परिवारों को मिलने वाले सामान में कटौती करना जायज नहीं हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6WKMwG2