चंदौली में दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी की हत्या:बौरी रोड पर की गई हत्या ; पुलिस कर रही तलाश
चंदौली जिले के बौरी रोड पर नरेश विश्वकर्मा के पुत्र आशु विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है। आशु अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, आशु जब बौरी रोड से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। और मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र है बड़ा लड़का लड्डू और छोटा लड़का गोपाल है जो अभी छोटे छोटे है। ग्राम सभा सरने थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। एसपी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। संदिग्धों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात के समय सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही सुबह ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply