चंदौली में ट्रैफिक पुलिस का अभियान:171 वाहनों का चालान, 2.26 लाख जुर्माना वसूला जाएगा
चंदौली में ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 171 वाहनों का चालान किया गया। इन वाहनों से कुल 2.26 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। जांच के दौरान हेलमेट न पहनने, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने और अन्य ट्रैफिक नियमों के पालन की पड़ताल की गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में यह अभियान लोगों को जागरूक करने और लापरवाह चालकों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से चलाया गया। अभियान के तहत क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। इसमें विशेष रूप से ऑटो, निजी और व्यावसायिक वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों ने यात्री संख्या के निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया। आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए नशे में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने तथा वाहनों को ओवरलोड न चलाने का सुझाव दिया गया। अभियान के दौरान वाहन पर जातिसूचक शब्द लिखने पर 6, बिना हेलमेट के 84 और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 17 वाहनों सहित कुल 171 वाहनों का चालान किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Cm07KTe
Leave a Reply