चंदौली में जिला जज रविंद्र कुमार सिंह की विदाई:बोले- उनकी यह पोस्टिंग उनके न्यायिक जीवन की अविस्मरणीय स्मृति
चंदौली में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार सिंह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया। यह कार्यक्रम जनपद न्यायालय परिसर में हुआ। जिसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला जज को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्यों और न्यायिक सेवाओं की सराहना की। समारोह के दौरान वक्ताओं ने जिला जज रविंद्र कुमार सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रविंद्र कुमार सिंह ने अपने अल्प कार्यकाल में ही जनपद की न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा दी। उन्होंने न्यायिक प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं और आम जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित किया। अधिवक्ताओं ने उनके कुशल नेतृत्व और समर्पण को जनपद की नई उपलब्धियों का परिणाम बताया। जिला जज रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चंदौली जनपद में उनकी यह पोस्टिंग उनके न्यायिक जीवन की अविस्मरणीय स्मृति रहेगी। उन्होंने अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग और आत्मीयता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में चंदौली को एक व्यवस्थित और आधुनिक न्यायालय मिलने की इच्छा भी जताई, जिससे जनपद की न्यायिक प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ हो सके।इस अवसर पर अमरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जन्मेजय सिंह और अनिल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N4Ren3o
Leave a Reply