चंदौली में गौवंश तस्करी करते दो गिरफ्तार:बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे गौवंश
चंदौली पुलिस ने गुरुवार को धीना थाना क्षेत्र के तंबागढ़ पुल के पास से गौवंश तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक मालवाहक मैजिक वाहन से एक गौवंश को भी जब्त किया, जिसे बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि तंबागढ़ पुल की ओर से कुछ तस्कर गौवंश की खेप लेकर गुजरने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पुल पर घेराबंदी कर एक वाहन को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान वाहन में लदे गौवंश को कब्जे में लेकर गौशाला भेज दिया गया। वाहन में सवार दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र कुमार और धीना थाना क्षेत्र के महुजी गांव निवासी बंधन कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें वाहन मालिक द्वारा गौवंश को चारपहिया वाहन में लादकर दिया गया था, जिसे बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में बेचने की योजना थी। उनका मकसद वध के लिए गौवंश बेचकर मुनाफा कमाना था। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार तस्करों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में धीना थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, वीर बहादुर, तेजवीर सिंह और मुकेश कुमार निषाद शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vEMGTZc
Leave a Reply