चंदौली में कक्षा 11 के छात्र को चाकू मारा:दुकान से बुलाकर पेट में वार, परिवार वाले बहन की सगाई में गए थे

चंदौली के पीडीडीयू नगर में अलीनगर थाना क्षेत्र के चांदीतारा गांव में शुक्रवार को कक्षा 11 के छात्र पर जानलेवा हमला हो गया। शनि मंदिर के पास कुछ युवकों ने विवाद के दौरान छात्र को चाकू मार दिया। घायल किशोर को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। घायल छात्र की पहचान राज पटेल (17 वर्ष) के रूप में हुई है। राज गांव में पिता की किराना दुकान संभाल रहा था। उसी दौरान कुछ युवकों ने फोन कर उसे शनि मंदिर बुलाया। वहां विवाद हुआ और एक युवक ने उसके पेट में चाकू मार दिया। बहन की रिंग सेरेमनी थी, बनारस गए थे परिवार वाले राज के पिता सेठराम पटेल दुकान चलाते हैं। घटना के दिन सेठराम अपनी पत्नी और बेटी के साथ बनारस खरीदारी करने गए थे। बेटी की रिंग सेरेमनी तय थी। घरवालों की गैरहाजिरी में राज दुकान पर बैठा था और तभी यह वारदात हो गई। लहूलुहान हुआ छात्र, ट्रॉमा सेंटर रेफर चाकू लगते ही राज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने उसे तुरंत पास के निजी क्लिनिक पहुँचाया, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुरानी रंजिश में हमला, पुलिस की जांच शुरू प्राथमिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि छात्र की स्थिति अब स्थिर है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और कहा है कि हर पहलू की जांच कर सख्त कार्रवाई होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NqsyKX2