घाटों का निरीक्षण कर विधायक ने दिए आदेश:शौचालय हटाने, सड़क मरम्मत और नाव संचालन की अनुमति दी
मिर्जापुर के नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने रविवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने परशुराम घाट, भैरों घाट, बाबू घाट, पक्का घाट और दीवान घाट की समस्याओं का जायजा लिया। परशुराम घाट पर पीपल के पेड़ के नीचे बने शौचालय को लेकर स्थानीय लोगों ने धार्मिक आस्था का मुद्दा उठाया। विधायक ने शौचालय को हटाकर दूसरी जगह बनाने का निर्देश दिया। बाबू घाट और भैरों घाट के बंद होने से दुकानदारों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए विधायक ने इन्हें खोलने का आदेश दिया। स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई। सुरक्षा व्यवस्था के साथ नौका संचालन की अनुमति दी गलियों में टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए विधायक ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चर्चा कर गंगा घाट पर नियमित सवारी और सुरक्षा व्यवस्था के साथ नौका संचालन की अनुमति दी। इस फैसले से नाविक परिवारों को रोजगार मिला। विधायक के इन निर्णयों से मेले की तैयारियों में तेजी आई। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने विधायक के इन प्रयासों की सराहना की।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply