घाटमपुर में 41 कुम्हार चिन्हित:माटी कला लाभार्थियों को एसडीएम ने भूमि आवंटन की, विधायक बांटेंगी पट्टे के कागजात
घाटमपुर के भदरस गांव में माटी कला से जुड़े 41 पात्र कुम्हारों को मिट्टी निकालने के लिए स्थल आवंटित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि घाटमपुर विधायक सरोज कुरील इन लाभार्थियों को पट्टे के कागजात वितरित करेंगी। इसे तहसील की ओर से कुम्हारों के लिए दीपावली का उपहार बताया जा रहा है। भदरस गांव में आयोजित कुम्हार चौपाल के दौरान, कुम्हारों ने अपने बनाए उत्पादों का प्रदर्शन किया। एसडीएम अविचल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने कुम्हारों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मिट्टी के बर्तनों में ही जलपान किया। एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने कुम्हारों को प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न माटी कला योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इस पारंपरिक उद्योग से जुड़े लोग प्रशिक्षण ले सकते हैं और योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक व इलेक्ट्रिक भट्ठी जैसे आधुनिक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। इससे माटी कला उद्योग का विकास होगा और यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम है। एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार माटी कला से जुड़े 41 कुम्हारों को चिन्हित किया गया है। पत्रावली तैयार कर सभी को विधायक सरोज कुरील के हाथों से पट्टे के कागजात दिए जाएंगे। इस चौपाल में कुम्हारों के अलावा ग्राम प्रधान जय नारायण यादव भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UPz1NwQ
Leave a Reply