घाटमपुर में युवक की संदिग्ध मौत:घर पहुंचते ही बिगड़ी तबीयत, पुलिस जांच में जुटी
घाटमपुर के ककरहिया गांव में देर रात एक युवक की घर पहुंचते ही तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे आनन फानन कानपुर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ककरहिया गांव निवासी 52 वर्षीय शिव किशोर पुत्र छोटेलाल देर रात घर पर पहुंचे तभी घर के अंदर चारपाई पर लेटते ही अचानक उन्हें तेज तेज उल्टियां होने लगी। परिजन आनन फानन निजी वाहन से उन्हें कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृदा घोषित कर दिया। परिजनों ने फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस से युवक के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया की जानकारी मिली थी युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rvbWAUI
Leave a Reply