घाटमपुर में बोलेरो और बाइक की टक्कर:एक ही बाइक पर सवार पति-पत्नी और चचेरा भाई घायल, हैलट रेफर

कानपुर के घाटमपुर में एक बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना रेउना थाना क्षेत्र के श्रीनगर के पास हुई। घायलों में कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के जाफराबाद निवासी रामनरेश (40), उनकी पत्नी अंशो (35) और चचेरा भाई विवेक (18) शामिल हैं। तीनों एक ही बाइक से टिकवापुर जा रहे थे। श्रीनगर के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक से गिर गए। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर