घाटमपुर में ई-रिक्शा-लोडर की टक्कर:चार घायल, गंभीर हालत में जिलास्पताल रेफर; चालक लोडर छोड़ भागा

घाटमपुर के पतारा में एक ई-रिक्शा और लोडर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पतारा कस्बे के निवासी तासीफ ने बताया कि वह अपने ई-रिक्शा से पतारा से तरगांव जा रहे थे। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने उनके ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में तिलसड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय सिखा, 40 वर्षीय सिंकी और तरगाँव निवासी 42 वर्षीय छोटे पाण्डेय सहित चार लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद लोडर चालक भैंस से लदे वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को पतारा सीएचसी ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने लोडर को जब्त कर पतारा चौकी में रखा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/px5zWMO