घर से निकलते ही सगे भाइयों पर हमला, VIDEO:लोहे की रॉड से पीटा, जमकर चले लाठी-डंडे, कार्रवाई के लिए SP से मिले परिजन

अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव चुचेला कलां में एक विकलांग महिला के परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में महिला के पति और देवर को लोहे की रॉड से पीटा गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अभी भी खुले आम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ज्योति पत्नी अशोक ने न्याय की मांग को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपी लगातार उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर