घर बैठे मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.95 लाख ठगे:पैसा जमा करवाकर बंद कर दिया ऑफिस, दोस्तों के रुपए भी कराए निवेश

लखनऊ में निवेश के नाम पर एमएचआईपीओवी स्पार्क कंपनी ने युवक और उसके दोस्तों से 1.95 लाख रुपए हड़प लिए। रकम जमा होने के बाद कंपनी का ऑफिस बंद मिला और आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। हुसैनगंज उदयगंज मुराद अली लेन निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उनके परिचित रंजीत कुमार मिश्र, निवासी मड़ियांव नौबस्ता ने खुद को कंपनी का मैनेजर बताते हुए निवेश करने पर घर बैठे मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। संदीप को मड़ियांव अन्ना मार्केट स्थित ऑफिस भी दिखाया गया। भरोसा कर संदीप ने एक लाख रुपए जमा कर दिए। उनके कहने पर दोस्तों ने भी करीब 95 हजार रुपए निवेश कर दिए। इस दौरान आरोपित ने संदीप की मुलाकात कंपनी की सदस्य सोनम से भी कराई। पीड़ित ने 9 नवंबर 2024 को कंपनी की वेबसाइट से प्रॉफिट निकालने की कोशिश की, लेकिन साइट बंद मिली। लाभ की रकम दिए बिना ही कंपनी भाग गई। संदीप जब ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लटक रहा था। आरोपित भी घर से फरार हो चुके थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी और आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर