घंटों भीगने के बाद कंधों पर गया मेघनाद, VIDEO:रामलीला मैदान से सुरक्षित जगह ले गए, बारिश के कारण पुतला खड़ा करने में दिक्कत

गोंडा में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन की तैयारियों के बीच बारिश ने खलल डाला है। रामलीला मैदान में स्थापित किए जाने वाले मेघनाथ के पुतले को बारिश के कारण सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा। हल्की हवाओं के साथ हुई बारिश में मेघनाथ का पुतला घंटों तक भीगता रहा। अत्यधिक बारिश के कारण आयोजक समिति के सदस्यों ने पुतले को रामलीला मैदान से हटाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। मेघनाथ के भीगने और उसे हटाए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। आज शाम 6 बजे भगवान राम और रावण के बीच युद्ध होगा, जिसके बाद 25 फीट ऊंचे रावण और 20 फीट ऊंचे मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। इस आयोजन में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। बारिश के कारण ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तैयारियां प्रभावित हुई हैं। आयोजक समिति के अध्यक्ष नंद गोपाल शुक्ला ने बताया कि बारिश के चलते रावण के पुतले को खड़ा करने में दिक्कतें आ रही हैं और मेघनाथ को बार-बार सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और अगले एक घंटे में रावण और मेघनाथ दोनों के पुतले खड़े कर दिए जाएंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nvuRgzw