ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़:दो घायल, चोरी के 6 लाख के जेवरात और अवैध हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों से 6 लाख रुपए के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। घायल बदमाशों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर निवासी सोनू और गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाना क्षेत्र के पतवाड़ी गांव निवासी गौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने एक महिला आरोपी काजल को भी गिरफ्तार किया है। घटना ऐस सिटी गोल चक्कर के पास हुई। पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक वैगनआर कार आई। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया। कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, चार कारतूस और एक वैगनआर कार बरामद हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 13 सितंबर की रात ऐमनाबाद में एक ज्वैलर्स की दुकान से जेवरात चोरी किए थे। वे इन जेवरात को बेचने जा रहे थे। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply