ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर चालक को महिला ने पीटा:गाड़ी में टक्कर लगने से भड़का विवाद, केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा ट्रैक्टर चालक से मारपीट का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला के खिलाफ गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की है। यह घटना तब हुई जब ट्रैक्टर चालक ने महिला की गाड़ी को हल्की टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार यह घटना सूरजपुर गोल चक्कर के पास हुई। ट्रैक्टर चालक विनीत कुमार ने महिला की गाड़ी को हल्की टक्कर मारी। इसके बाद महिला ने अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पीटा। पुलिस जांच में पता चला कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था। पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि यह घटना 20 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे हुई थी। महिला के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। वहीं, ट्रैक्टर चालक का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा चुका है। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी रहेगी। सोशल मीडिया पर हुई हलचल
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा बढ़ गई। पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखकर अफवाह और गलतफहमी फैलाने से बचें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0QHkTOc