ग्रेटर नोएडा में ट्रेन की चपेट में आया युवक:रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा, मौत का CCTV सामने
ग्रेटर नोएडा में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गांव के पास रेलवे लाइन पार करते समय हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद उसे पार करने की कोशिश कर रहा था। मृतक की पहचान दतावली गांव निवासी तुषार के रूप में हुई है। सोमवार शाम वह किसी काम से गांव से बाहर जा रहा था। रेलवे फाटक बंद होने पर उसने अपनी मोटरसाइकिल को फाटक के नीचे से निकालने का प्रयास किया। रेलवे लाइन पर पहुंचते ही उसकी मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई और वह गिर गया। तुषार ने मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने पहले उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर उसे अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा इतना भीषण था कि तुषार की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में आरपीएफ दादरी और स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि दतावली निवासी एक युवक की रेल हादसे में मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1MbTV7P
Leave a Reply