ग्रेटर नोएडा की कंपनी में भीषण आग:लाखों का सामान जला, कोई हताहत नहीं

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में देर रात एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी कंपनी इसकी चपेट में आ गई और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात करीब 2 बजे उद्योग विहार स्थित कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआती जानकारी के बाद दमकल की कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग तब तक काफी फैल चुकी थी। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्रों से करीब 15 और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कंपनी के अंदर कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना देरी से मिली थी, जिससे आग को फैलने का पर्याप्त समय मिल गया। बताया जा रहा है कि यह कंपनी प्लास्टिक की फ्रूटी पाइप बनाने का काम करती है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/67kzUGK