ग्रेटर नोएडा कार चालक-टोल कर्मियों में धक्का-मुक्की:टोल न भरने पर शुरू हुई बहस, 1 घंटे तक चला हंगामा

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर रविवार रात को कार चालक और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति अपनी कार लेकर रात में टोल प्लाजा से गुजर रहा था। बताया गया कि उसके फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस नहीं था, जिसके कारण गाड़ी टोल पर रुक गई। इसके बावजूद चालक बिना टोल भरे आगे निकलने की जिद पर अड़ा रहा। इसी बात को लेकर टोल कर्मचारियों और कार चालक के बीच बात-बेबात बहस शुरू हो गई। बहस धक्का-मुक्की में बदली
कुछ ही देर में यह बहस धक्का-मुक्की में बदल गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। करीब 1 घंटे तक चली हंगामा और विवाद के बाद, कार चालक ने अंततः टोल टैक्स का भुगतान किया और अपनी गाड़ी लेकर वहां से चला गया। पुलिस ने की पूछताछ
वीडियो आते ही पुलिस ने कार चालक से संपर्क किया, लेकिन चालक ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। फिलहाल यह मामला सिर्फ विवाद के रूप में सामने आया है और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CjzuAiv