गौरीगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन:विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रक्तदान किया, लोगों से पहल में शामिल होने की अपील
पुष्पा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गौरीगंज में परम वंदनीय माताजी की 99वीं जयंती पर रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का उद्घाटन गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने किया। विधायक ने न केवल कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया, बल्कि स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है। यह जीवन बचाने का माध्यम है। यह हमारे सामाजिक कर्तव्यों का प्रतीक है। उन्होंने हर स्वस्थ व्यक्ति से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्त संग्रह के साथ-साथ समाज में सेवा, सहयोग और जागरूकता का भाव जगाना था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply