गोरखपुर में 5.5 लाख की साइबर जालसाजी-FIR:शेयर मार्केट में 50 प्रतिशत का लाभ दिलाने का झांसा देकर निवेश कराए पैसे
गोरखपुर में साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। निवेश के नाम पर जालसाजों ने 5.5 लाख रुपये जमा करा लिया। इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। निजी कंपनी में काम करने वाले पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में तहरीर देकर एफआईआर कराई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शनिवार को बैंक से जालसाज का डिटेल भी निकलवाया है। एम्स थाना क्षेत्र के नीना थापा निवासी रजनीश कुमार निजी कंपनी में काम करते हैं। रजनीश ने बताया- 25 सितंबर को टेलीग्राम के माध्यम से एक व्यक्ति ने मुझे मैसेज भेजा। जिसमे टास्क पूरा करने की बात लिखी गई थी। जो शेयर मार्केट से रिलेटेड थी। उस व्यक्ति ने मुझसे निवेश के नाम पर पैसे लगाने के लिए समझाया। बताया- इससे 50 प्रतिशत तक का लाभ प्राप्त होगा। उसके झांसे में आकर मैंने उसके भेजे गए यूपी आईडी पर 32.9 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उस व्यक्ति ने अधिक पैसे लगाने के लिए कहा। उसने बताया- 1.5 लाख रुपये जमा करने होंगे। वरना आपके जमा किया पैसा वापस नहीं होगा। इसके बाद मैंने उसके भेजे अकाउंट में और पैसे भेज दिए। कुछ दिन बाद जब मेरे पैसे वापस नहीं आए। तब मैंने उस व्यक्ति को मैसेज किया। उसने बताया आपको और पैसे जमा करने हाेंगे। नहीं किया तो सारा पैसा फ्रीज हो जाएगा। उसकी बातों में फंसकर कई बार में कुल 5.5 लाख रुपये उसके खाते में भेज दिए। इसके बाद भी वह और पैसे की डिमांड करता रहा। मैंने फिर अपने पैसे वापस पाने के लिए दबाव बनाया। तब उसने कांटेक्ट करना ही छोड़ दिया। तब मुझे पता चला कि मेरे साथ साइबर जालसाजी हुई है। इसके बाद ऑनलाइन साइबर अपराध थाने की हेल्प लाइन 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। साइबर अपराध थाने के निरीक्षक श्यामानंद राय काे इस मामले की जांच मिली है। बैंक डिटेल से जालसाज के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/USEYN8o
Leave a Reply