गोरखपुर में 21 करोड़ की सोलर लाइटिंग परियोजना:27 मार्गों पर लगेंगी 1,600 लाइटें, वाराणसी मार्ग से शुरुआत
गोरखपुर के मुख्य प्रवेश मार्ग अब सौर ऊर्जा की रोशनी से चमक उठेंगे। नगर निगम ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के सीएसआर फंड से 21 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की है। इसके तहत गोरखपुर की 27 प्रमुख सड़कों पर करीब 1,600 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य शहर को रात में बेहतर रोशनी देने के साथ-साथ बिजली खर्च कम करना और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देना है। पहले चरण में तीन महत्वपूर्ण मार्ग चुने गए योजना का आगाज वाराणसी मार्ग, बर्फखाना-राजघाट मार्ग और खाद कारखाना इंदिरा गेट से नकहा ओवरब्रिज तक के रास्तों से किया जा रहा है। पहले चरण में नौसड़ से नगर निगम सीमा तक वाराणसी मार्ग पर 90 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसी तरह बर्फखाना से राजघाट तक 15 और खाद कारखाना इंदिरा गेट से नकहा ओवरब्रिज तक 70 लाइटें लगाई जानी हैं। इन सड़कों पर रात के समय आवाजाही करने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को साफ और उजली रोशनी मिलेगी, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। तीन एजेंसियों को सौंपा गया काम नगर निगम ने लाइटें लगाने का जिम्मा तीन अलग-अलग एजेंसियों को दिया है। तय शर्तों के मुताबिक एक एजेंसी को 40 प्रतिशत और दो एजेंसियों को 30-30 प्रतिशत हिस्सेदारी में कार्य पूरा करना होगा। नगर निगम ने सभी एजेंसियों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है और समयसीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कार्य की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि लगाई जाने वाली सोलर लाइटें लंबे समय तक कारगर रहें। शहर के प्रवेश द्वार होंगे आकर्षक और सुरक्षित अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि सोलर लाइटें लगने के बाद गोरखपुर के प्रवेश द्वार न केवल आकर्षक दिखेंगे, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण सुधार होगा। विशेष रूप से वाराणसी मार्ग से आने वाले यात्रियों को दूर से ही रोशनी से नहाई सड़कें नजर आएंगी। इससे शहर की खूबसूरती बढ़ने के साथ रात में लोगों की आवाजाही और भी सुरक्षित होगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply