गोरखपुर में 2 गाड़ियों में भीषण टक्कर; VIDEO:क्षतिग्रस्त हो गई स्कॉर्पियो, चपटी हो गई कार में फंसे 2 लोग, 1 मौत
गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र के नौका विहार में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन पर जा रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। इसमे कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चपटा हो गया। कार में बैठे दो युवक उसी में फंस गए। वहीं दूसरी तरफ स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक घायल हो गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद नौका विहार में सैकड़ों लोग जुट गए। कार में फंसे दोनों युवकाें को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। तभी रामगढ़ताल पुलिस भी वहां पहुंची। किसी तरह कार से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। इसमे दोनों युवकों की हालत गंभीर देख तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया है। पुलिस के मुताबिक, शाम के समय स्विफ्ट डिजायर कार नौका विहार से पैडलेगंज की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी। जबकि दूसरी लेन पर एक स्कॉर्पियो पैडेलेगंज से नौका विहार की तरफ आ रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर उड़कर दूसरी लेन में आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। इसमे कार आगे से पूरी तरह पिचक गई। जिसमे दो युवक फंस गए। पब्लिक और पुलिस ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद जिला अस्पताल भिजवाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OPos59h
Leave a Reply