गोरखपुर में 16 साल की छात्रा बनी थानाध्यक्ष:अपराधियों को पकड़ने के दिए कड़े निर्देश, बोली- कानून के हाथ लंबे हैं
गोरखपुर में 16 साल की थानाध्यक्ष आकांक्षा चौहान ने अपराधियों को जल्द पकड़ने और अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने पर पहुंची जन-शिकायतों को सुना और अधिकारियों को तुरंत समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। दरअसल, समाधान दिवस के अवसर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 9वीं की छात्रा आकांक्षा चौहान को बेलघाट थाने का 1 दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान आकांक्षा ने सख्त शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जन-शिकायतों का किया समाधान आकांक्षा ने थाने पर मौजूद अन्य छात्राओं और जनता से शिकायतें सुनी और अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली, मालखाना, GD (जनरल डायरियों) और अन्य रजिस्टरों का निरीक्षण कर पुलिस कार्यशैली का अनुभव लिया। इस दौरान छात्राओं को थाने के कामकाज और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन-शक्ति गोरखपुर के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, आत्मविश्वास और स्वावलंबन का वातावरण तैयार करना है। अधिकारियों ने छात्राओं को दिया मार्गदर्शन इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खजनी, क्षेत्राधिकारी खजनी, राजस्व अधिकारीगण और अन्य अधिकारी कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया और सुरक्षा, कानून पालन तथा सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस पहल से छात्राओं में अपनी राय रखने, शिकायतें सामने लाने और प्रशासनिक प्रणाली में भाग लेने का आत्मविश्वास बढ़ा। मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनकी भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LvmS4HP
Leave a Reply