गोरखपुर में हॉकी लीग में तगड़ा मुकाबला:एन ई रेलवे और रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम ने मारी बाज़ी, दर्शक भी रहें उत्साहित

गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित स्व0 धीरज सिंह स्मृति जिला हॉकी लीग प्रतियोगिता में सोमवार का मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। खिलाड़ियों के जोश ने दर्शकों में भी उत्साह भर दिया। अंत तक सभी दर्शक प्रांगण में बने रहे। 29 सितंबर से 07 अक्टूबर तक किया जा रहा है। आज 4 टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए। 6-0 गोल के अन्तर से हारी एमएसई
पहला मैच एन ई रेलवे और एमएसई के बीच खेला गया। जिसमें एनई रेलवे ने एमएसई को 6-0 गोल के अन्तर से हरा दिया। इस दौरान दोनों टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। एक तरफ एमएसई अपनी पूरी ताकत लगा कर गोल बनाने की कोशिश में लगे रहे। तो दूसरी ओर एनई रेलवे की टीम ने लगातार दबाव बनाए रखा और एक भी गोल नहीं लेने दिया। पहले मैच की शुरुआत अर्जुन अवार्डी प्रेम माया ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। लगातार दबाव के बीच बनाया गोल
दूसरा मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम एफसीई के बीच खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम ने एफ सी ई को 02-0 गोल के अन्तर से हरा दिया। यह मुकाबला भी बेहद ही रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने अपना पूरा दम लगा दिया। मैच किसकी तरफ है, बाज़ी कौन मरेगा दर्शकों के लिए यह तय करना मुश्किल हो रहा था। दोनों ही टीम एक दूसरे को गोल बनाने नहीं दे रही थी। जैसे-तैसे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 2 गोल बनाने में कामयाब रही। हालांकि एफ सी ई को एक भी गोल नहीं लेने दिया। इस अवसर पर आयोजक मनीष सिंह, आले हैदर, माइकल अलेक्जेंडर,आजाद सिंह के साथ खेल प्रेमी उपस्थित रहें। वहीं निर्णायक की भूमिका, सूर्यनाथ शर्मा, आरपी विश्वकर्मा, वाई एस जफर, नेहा सिंह और अन्य ने निभाई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uo247kB