गोरखपुर में स्काउट गाइड का नवरात्रि सेवा शिविर संपन्न:बच्चों ने की भक्तों की निस्वार्थ सेवा, संगठन ने भी किया निरीक्षण

गोरखपुर में भारत स्काउट्स और गाइड्स द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि सेवा शिविर का समापन विजयदशमी के दिन हुआ। जिला मुख्य आयुक्त रामजन्म सिंह के मार्गदर्शन में, स्काउट और गाइड सदस्यों ने गोलघर काली मंदिर और दुर्गा बाड़ी मेला परिसर में भक्तों की निस्वार्थ सेवा की। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। शिविर के दौरान, सदस्यों ने भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने, उन्हें पंक्तियों में व्यवस्थित करने और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए। यह सेवा कार्य पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ किया गया, जिससे आयोजन सफल रहा। मुख्य अतिथि जिला सचिव रंजना राय ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा किया गया निस्वार्थ सेवा कार्य न केवल ईश्वरीय सेवा का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में उनकी सकारात्मक पहचान और आत्म-जागरूकता को भी मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। दुर्गाबाड़ी बंगाली समिति के व्यवस्थापक अचिंत्य लाहिड़ी ने स्काउट गाइड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य बच्चों में सेवा भाव जगाते हैं। समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। असिस्टेंट लीडर ट्रेनर अजय गुप्ता बजरंगी ने बताया कि भक्तों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान सुखद अनुभव देता है और बच्चों को जिम्मेदार बनाता है। संगठन आयुक्त स्काउट शशांक पांडे ने शिविर का निरीक्षण किया। यह शिविर 22 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक चला। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक गोलघर काली मंदिर में और रात 10 बजे तक दुर्गा बाड़ी मेला परिसर में सेवा कार्य किया गया। इस सेवा शिविर में असिस्टेंट लीडर ट्रेनर अजय गुप्ता बजरंगी, गाइड कैप्टन लाजो रानी गुप्ता, खुशबू गौड़, अंशिका प्रजापति, मोनिका प्रजापति और खुशबू प्रजापति ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nv8oyB0