गोरखपुर में सोमवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी:रोड चौड़ीकरण के कारण उपभोक्ताओं को तैयारी की सलाह
गोरखपुर के लोहिया इंक्लेव में रोड चौड़ीकरण और 33 केवी बिजली लाइन शिफ्टिंग के चलते सोमवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार यह कार्य सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। बिजली विभाग ने क्षेत्र के लोगों से संयम बनाए रखने और आवश्यक तैयारियां करने का अनुरोध किया है। व्यवसायिक प्रतिष्ठान और संवेदनशील उपकरण रखने वाले उपभोक्ताओं को पहले से वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। सुरक्षा के साथ कार्य पूरा होगा विभाग ने कहा कि कार्य पूरी तरह सुरक्षित रूप से किया जाएगा और बिजली सप्लाई जल्द से जल्द बहाल की जाएगी। आम जनता से अपील की गई है कि कार्य स्थल के आसपास किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। शहरवासियों को योजना बनाने की जरूरत बिजली विभाग ने आम लोगों से आग्रह किया है कि सोमवार को बिजली बंद रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने घर और कार्यस्थल पर आवश्यक योजना बनाएं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wcEIuGY
Leave a Reply