गोरखपुर में शुरू हुई PCS की परीक्षा:गेट बंद होने के बाद कुछ को नहीं मिली एंट्री, जानिए क्या हैं निर्देश
गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को यूपीपीएससी की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शुरू 9:30 बजे शुरू हो गई। गोरखपुर में बने 41 सेंटर पर अभ्यर्थियों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था जिसके बाद एंट्री शुरू हुई। अभ्यर्थियों को ऐडमिट कार्ड पहचान पत्र मिलान के बाद एंट्री मिली। जिसके बाद सभी की तलाशी मेटल डिटेक्टर से लिया गया। 41 केंद्रों पर 19,224 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा गोरखपुर जिले में इस बार कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 19,224 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तो दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश… -परीक्षा केंद्र पर कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचें। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। -साथ में एडमिट कार्ड, फोटो पहचान पत्र , उसकी फोटोकॉपी, और दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर रखें। -मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में बिल्कुल नहीं ले जा सकते। -सभी केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर और CCTV निगरानी रहेगी। -किसी भी दस्तावेज में गलती होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए पहले से सभी कागज जांच लें। -सरल पहनावा रखें; जूते-चप्पल को लेकर केंद्र के नियम लागू रहेंगे। -शहर के बाहर से आने वाले परीक्षार्थी पहले से रूट और ट्रैफिक की जानकारी लेकर समय पर पहुंचें। -किसी समस्या की स्थिति में केंद्र पर मौजूद हेल्पडेस्क या कंट्रोल रूम से संपर्क करें। सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। गोरखपुर के डीएम दीपक मीणा ने सभी केंद्र प्रभारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में CCTV कैमरे, मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की तैनाती, बिजली-पानी की व्यवस्था, और आपातकालीन तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराई जाए। सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, रोशनी और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित कर दी गई है। हर केंद्र पर निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं होगा। सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी और किसी भी गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1ucCKro
Leave a Reply