गोरखपुर में वायु प्रदूषण कम करने की पहल:71 करोड़ की योजनाओं में इकोलॉजिकल पार्क, सड़क सुधार और ग्रीन बेल्ट शामिल

गोरखपुर की हवा को स्वच्छ बनाने और वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नगर निगम 71.53 करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू कर रहा है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत इन परियोजनाओं का शिलान्यास जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य डस्ट मैनेजमेंट, ग्रीन कवर बढ़ाना, सड़कें मजबूत करना और पर्यावरणीय ढांचे का विकास है। गोरखपुर नॉन-अटेनमेंट सिटी में शामिल है, जहां प्रदूषण स्तर को चरणबद्ध तरीके से कम करने का लक्ष्य तय किया गया है। नगर निगम ने कई परियोजनाओं के टेंडर पूरे कर लिए हैं, जबकि कुछ री-टेंडर प्रक्रिया में हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में होंगे बड़े काम
लच्छीपुर (नौरंगाबाद) में सड़क सुधार पर 0.53 करोड़, जंगल सिकरी में गलियों के सड़क कार्य पर 2.85 करोड़, सिधारीपुर तिराहा से पुल के नीचे तक एंड-टू-एंड पेविंग पर 3.23 करोड़, एकला बांध डंपिंग ग्राउंड में पाथवे, शेड, कैंटीन और सुंदरी करण पर 2.27 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ग्रीन बेल्ट और सड़क चौड़ीकरण को बढ़ावा
राजेंद्र नगर मोड़ से बरगदवा तक ग्रीन बेल्ट विकसित करने पर 0.88 करोड़, रामजानकी नगर चौराहा से स्पोर्ट्स कॉलेज रोड तक सड़क सुधार पर 3.51 करोड़, नौसड़ से एकला बंधा (रामदास तक) सड़क चौड़ीकरण व मजबूती करण पर 8.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इकोलॉजिकल पार्क पर सबसे बड़ा निवेश
पर्यावरणीय जागरूकता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इकोलॉजिकल पार्क का विकास इस परियोजना का सबसे बड़ा हिस्सा है। इस पर 49.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी परियोजनाओं के तहत उड़ती धूल पर नियंत्रण के लिए सड़क पेविंग की जाएगी और ग्रीन बेल्ट से हरियाली में इजाफा होगा। नागरिकों को मिलेगा स्वच्छ वातावरण और बेहतर सुविधाएं
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि ये योजनाएं न केवल प्रदूषण कम करेंगी बल्कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुविधाओं का लाभ भी दिलाएंगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर