गोरखपुर में लगेगा रोजगार महाकुंभ-2025:20 हजार से 1 लाख तक होगी सैलरी, MMMUT में होगा आयोजन, ऐसे करें अप्लाई

यूपी गवर्नमेंट की मंशा के अनुसार और निदेशक सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश पर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर के नेतृत्व में दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ-2025 का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन 14 और 15 अक्टूबर, 2025 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक संस्थान गोरखपुर में होगा। इस महाकुंभ में देश-विदेश की कई कंपनियाँ हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि ‘गिल स्मार्ट ग्रुप’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के माध्यम से लगभग 10,000 युवाओं को यूएई और ओमान में रोजगार के अवसर मिलेंगे। विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर ‘गिल स्मार्ट ग्रुप’ युवाओं की योग्यता (8वीं पास से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त तक) के अनुसार टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती करेगी। उपलब्ध पदों में पेंटर, कारपेंटर, प्लम्बर, ड्राइवर, मेसन, वेल्डर, स्टील फिक्सर, हेल्पर, क्लीनर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि शामिल हैं। कैसे करें भागीदारी इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी 14 और 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक संस्थान, गोरखपुर पहुँचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। पूरी तरह निशुल्क मेला इस रोजगार महाकुंभ-2025 में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह पूरी तरह निशुल्क मेला है। हालाँकि, प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा। सहायक निदेशक, सेवायोजन, गोरखपुर मंडल ने बताया कि यह रोजगार मेला युवाओं को देश और विदेश दोनों जगह रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ljHWkiy