गोरखपुर में बुलेट चलाने की शौकीन युवती की मौत:खजनी फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस कार्रवाई शुरू
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में बुलेट सवार युवती आरती पांडेय की मौत हो गई। उन्हें छपिया फोरलेन पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आरती की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे उनके परिवार और गांव में मातम छा गया। हरिहरपुर, बाँसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी की रहने वाली आरती पांडेय (पुत्री प्रभाकर पांडेय) बुलेट मोटरसाइकिल चलाने की शौकीन थीं। मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव से लिंक एक्सप्रेस-वे होते हुए बुलेट पर निकली थीं। खजनी क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरती गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ीं। राहगीरों और मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एनएचआई टीम और पुलिस को सूचना दी। खजनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल युवती को जिला अस्पताल भेजा। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने आरती को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता प्रभाकर पांडेय और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में भी इस घटना से मातमी सन्नाटा पसर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरती पढ़ाई के साथ-साथ बुलेट चलाने में भी निपुण थीं और अक्सर अपने इस शौक के लिए जानी जाती थीं। स्थानीय लोगों ने फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन को बाइक चालकों के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4MSGvuf
Leave a Reply