गोरखपुर में बिगेस्ट डांडिया नाइट का भव्य शुभारंभ:29 सितंबर को मचेगा धमाल, वर्कशॉप में दिखा उत्साह

गोरखपुर में अखिल डांस कंपनी में ए० जे० क्रिएशंस की ओर से 29 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘गोरखपुर बिगेस्ट डांडिया नाइट 2025’ के लिए वर्कशॉप का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह दिखाते हुए पार्टिसिपेट किया और डांडिया – गरबा प्रैक्टिस कर एन्जॉय किया। रंग बिरंगे कपड़ो में सजी धजे लोग गुजराती धुन पर खूब थिरके और डांडिया नाइट से पहले उसका फील लिया। सबको इतना आनंद आने लगा कि कुछ देर के लिए चलने वाला यह वर्कशॉप घंटो तक जारी रहा। कोरियोग्राफर विवेक सोनकर ने अपने यूनिक गरबा स्टेप्स के साथ शमा बांध दिया। गणेश पूजन से हुआ शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की पूजन के साथ किया गया। इसके बाद मुख्य अथिति के तौर पर वहां मौजूद निशा किन्नर ने रिबन काटा। इस दौरान
ए० जे० क्रिएशंस की पूरी टीम ने दीप प्रज्वलन कर ईश्वर की आराधना की और गरबा -डांडिया खेलते हुए वर्कशॉप की शुरुआत किया गया। वहां मजूद सभी लोगों ने खूब उत्साह दिखाया और कार्यक्रम को शानदार बनाया। शानदार होगा इवेंट
गोरखपुर बिगेस्ट डांडिया नाइट 2025 के आयोजक अर्पित गुप्ता और अनंत गौतम ने मीडिया को बातचीत के दौरान बताया – आने वाले 29 सितंबर को राजेंद्रनगर स्थित मंगलम रिसॉर्ट में गरबा-डांडिया का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया है। यह इवेंट बेहद ही शानदार होने वाला है जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। लोगों का जितना साथ रहेगा उतना ही यह इवेंट ग्रांड होगा। वर्कशॉप के दौरान सपोर्टिंग पार्टनर एस० आर० प्रोडक्शन के फाउंडर एंड डायरेक्टर शशि प्रजापति और राज चौधरी
अखिलेश गुप्ता, मनीष दुबे, कोरियोग्राफर विवेक सोनकर सहित टीम मेंबर डॉली शर्मा, अनुष्का, रूबी, रुचि, पूर्णिमा मिश्रा, खुशी और अन्य उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर