गोरखपुर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन:विजेताओं को मेडल-शील्ड से नवाजा, पढ़ाई में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में आयोजित समापन समारोह में खंड विकास अधिकारी सुप्रिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद और पढ़ाई दोनों जीवन में आवश्यक हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि जिस तरह उन्होंने खेल प्रतियोगिता में अपना शत-प्रतिशत दिया, उसी उत्साह के साथ पढ़ाई में भी आगे बढ़ें। समारोह की शुरुआत वाग्देवी प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुई, जिसे खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष मिश्र ने सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों और बच्चों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले ब्लॉक प्रशिक्षकों कलीम, सुनील, शैलेन्द्र, बृजेश, लव कुमार तथा संयोजकों वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद्र शुक्ल और बृज किशोर को विशेष श्रेय दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने किया उत्साहवर्धन खंड शिक्षा अधिकारी लवकुश ने आयोजन की सराहना की और विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को निराश न होने और लगातार प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। दो दिन तक चली प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर स्तर के बालक-बालिकाओं ने 50 मीटर और 100 मीटर दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला और चक्र क्षेपण, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कैंपियरगंज क्षेत्र की सभी न्याय पंचायतों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई। विजेताओं को किया गया सम्मानित प्रतिभागियों को खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन डॉ. आशुतोष मिश्र ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन उमेश शुक्ल ने किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मंत्री परवेज, कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र, बृज किशोर, अनिल तिवारी, पशुपति उपाध्याय, डॉ. रजनीश सिंह, मोहम्मद कलीम, अभिमन्यु कुमार, अख्तर जमाल, सुनील, बृजेश, शैलेंद्र, हुकुम प्रसाद, सूर्य प्रकाश सिंह, राजेश कुमार, भानु प्रताप, सुधीर, मनोज कुमार, पद्माकर मणि, गिरजेश राय, कौशल कुमार, शैलेंद्र राणा, अलोक, मृत्युंजय, राहुल, संजय, नरपति, मनीष, रामबचन, सुषमा और उत्कर्ष मिश्र ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में संजय शर्मा, दिवाकर सिंह, मधु शुक्ला, संगीता, गीतांजलि, निखिल, राजा रणधीर नागर, अज़ीजुल, शरीफुल, खालिद खान, ज्ञानेश्वर पाण्डेय, ओमशिव, नवीन सिंह, चंद्रजीत यादव, नवनीत कुमार मिश्र, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक, बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JjfaqVg
Leave a Reply