गोरखपुर में बारिश होने से उमस से मिली राहत:तापमान 28 डिग्री तक गिरा, मौसम विभाग ने सतर्क रहने की दी सलाह
गोरखपुर में देर रात से शुरू हुई हल्की से मध्यम बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। लगातार बरसात से शहर का पूरा माहौल बदल गया है। तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को ठंडी हवाओं और ताजगी भरे मौसम ने बड़ी राहत दी है। सुबह से ही चारों ओर भीगी मिट्टी की खुशबू और हल्की ठंडक ने वातावरण को मनमोहक बना दिया। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। लगातार बरसात के चलते दिन का अधिकतम तापमान गिरकर लगभग 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ घंटों तक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। ठंडी हवाओं से मिला सुकून
बरसात से हवा में नमी बढ़ गई है, मगर तेज धूप न निकलने के कारण उमस में उल्लेखनीय कमी आई है। सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी का एहसास काफी कम हो गया है। लोग पार्कों और सड़कों पर सैर का आनंद लेते नजर आए। कई स्थानीय निवासियों ने बताया कि लंबे समय बाद मौसम इतना सुहावना और राहत देने वाला हुआ है। रातभर हुई बरसात के बाद कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है। कुछ इलाकों में फिसलन बढ़ गई है, जिससे वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ सकता है। यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर निकलते समय गति धीमी रखें और बारिश के दौरान छाता या रेनकोट का इस्तेमाल जरूर करें। मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने शहर के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बना हुआ है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply