गोरखपुर में बारिश ने कराया ठंडी का एहसास:स्कूलों में रेनी डे, मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की संभावना
गोरखपुर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बीती रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने पूरी रात दस्तक दी, जिसके चलते तापमान में अचानक गिरावट आ गई है और लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण यहां के मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है। तापमान में गिरावट और बढ़ती ठंड रात भर हुई लगातार बारिश के कारण आज सुबह से ही यहां का मौसम सुहावना तो है लेकिन ठंड बढ़ गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आई भारी गिरावट से लोगों को अब गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं। सुबह के समय ठंडी हवाओं के कारण ठंड का एहसास काफी बढ़ गया है, जिससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। रेनी-डे घोषित, स्कूलों में छुट्टी मौसम के इस अचानक बदलाव और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए, शहर के कुछ स्कूलों में रैनी डे घोषित कर दिया गया है। सुबह होते ही स्कूल प्रशासन की ओर गार्जियंस के फ़ोन पर मैसेज कर इसकी सूचना दी गई। वहीं कुछ स्कूल खुले भी हैं। जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर जलजमाव बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों और मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। इससे आम जनजीवन और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। हालांकि, नगर निगम की टीमें जल निकासी के काम में जुट गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक बादल छाए रहने और रुक-रुककर हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है। स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक एहतियात बरतें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rpHbACB
Leave a Reply