गोरखपुर में नदी के पास मिला युवक का शव:30 घंटे से चल रही थी तलाश , मामले की जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर के कैम्पियरगंज में राप्ती नदी में कूदे 30 वर्षीय युवक जयहिंद यादव का शव 30 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। उसका शव सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जगदीशपुर गांव के पास राप्ती नदी से मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर करमहा गांव निवासी जयहिंद (30) पुत्र संतराम यादव रविवार सुबह करीब 10 बजे करमैनी घाट पर राप्ती नदी पुल पर पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुछ देर पुल पर टहलता रहा और फिर अचानक नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही करमैनी घाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को बुलाया। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा लगातार दो दिनों तक नदी में युवक की तलाश की गई।सोमवार को अथक प्रयासों के बाद, जयहिंद का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर जगदीशपुर गांव के पास राप्ती नदी में तैरता हुआ मिला। कैम्पियरगंज पुलिस ने शव को तुरंत अपने कब्जे में लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।कैम्पियरगंज थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि युवक का शव राप्ती नदी से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SbBPmW8