गोरखपुर में दिवाली उत्सव का शानदार आयोजन:’यह दिवाली मिट्टी की खुशबू वाली’ थीम पर महिलाओं ने मनाया जश्न
गोरखपुर के मारवाड़ी युवा मंच उड़ान की ओर से गोरखनाथ स्थित बाटी चोखा रेस्टोरेंट में ‘यह दिवाली मिट्टी की खुशबू वाली’ थीम पर एक शानदार दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही सभी ने खास दिवाली किट जरुरतमंदो को डोनेट किया। इसके अलावा मनोरंजन के लिए महिलाओं ने डांस, सिंगिंग और गेम से कार्यक्रम में रौनक बढ़ाई। जय श्री राम का लगा जयकारा
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और “जय श्री राम” के जयकारों के साथ किया गया। जिसके बाद सभी सखियों का स्वागत तिलक लगाकर और सुंदर वेलकम गिफ्ट्स देकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूनम गुप्ता और नेहा सोनी की मौजूदगी ने उत्सव की शोभा बढ़ाई। 101 दीयों से लिखा राम इसके अलावा 101 दीयों से राम लिखा गया साथ ही स्वास्तिक की आकृति भी बनाई गई। जिसका दृश्य देखने लायक था। दीयों की रोशनी से पूरा परिसर जगमग हो उठा। मानों दिवाली आज ही हो। मनमोहक प्रस्तुति से झूमें कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। संस्था की सदस्यों की ओर से की गई मनमोहक प्रस्तुति। जिसमें महिलाओं ने सामूहिक पारंपरिक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने सबका दिल जीता विभा जिंदल, दिशा प्रजा, स्वाति, प्रभा, मीता अग्रवाल और रुचि कामना की ओर से किए गए सुंदर डांस पर सभी झूम उठे। वहां मौजूद लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी। इसके साथ ही कई अन्य गतिविधियों से वातावरण और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। जरूरतमदों को दिवाली होगी खास दीया किट डोनेशन कार्यक्रम के साथ इस बार मंच ने एक नेक पहल भी की। सभी सखियों ने अपने हाथों से बनाए चार लड्डू या डेयरी मिल्क चॉकलेट को जरूरतमंद परिवारों और बच्चों में “कुछ मीठा बाँटने” का संकल्प पूरा किया। साथ ही, क्रैकर्स, गेम्स, मिठाई भी वितरित की। सदस्यों की भूमिका इस आयोजन के दौरान सभी महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया। जिसमें निशि अग्रवाल ने बेहतरीन एंकरिंग से कार्यक्रम को शानदार बनाया। रिया अग्रवाल और रीता भलोटिया ने सजावट में अपना विशेष योगदान दिया। जिससे पूरा स्थल एक सुंदर पारंपरिक सजावट से जगमगाता नजर आया। यह भव्य आयोजन अध्यक्षा रीति अग्रवाल और सचिव प्राची जैन के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके निर्देशन में पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित और आनंदमय रहा, जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G3pgZ0o
Leave a Reply