गोरखपुर में दिन में हल्की गर्मी, रात में बढ़ी ठंडक:अगले हफ्ते तक मौसम शुष्क, नवंबर से सर्दी-कोहरे के आसार
गोरखपुर में मंगलवार को सुबह से ही शहर का आसमान साफ है और धूप खिली रही, लेकिन तापमान में गिरावट के कारण दिन की गर्मी अधिक महसूस नहीं हो रही है। हाल ही में हुई बारिश के बाद तापमान में ठहराव आया है, जिससे दिन में हल्की धूप के बीच सुहावना वातावरण बना रहा। वहीं, रात में चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को और अधिक ठंडा कर दिया, जिससे लोगों ने रात के समय हल्की सर्दी का अनुभव किया। अगले एक हफ्ते तक नहीं होगी बारिश मौसम विभाग के वैज्ञानिक कैलाश पांडेय के अनुसार, फिलहाल शहर और आसपास के इलाके में बारिश की संभावना नहीं है। आगामी एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 8 से 16 अक्टूबर के बीच किसी बड़े बारिश के सिस्टम के सक्रिय होने की उम्मीद नहीं जताई गई है। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में गोरखपुर का अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। दिन के समय हल्की गर्मी का अहसास रहेगा, जबकि रात के समय ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना और आरामदायक बना रहेगा। अगले सप्ताह तक रहेगा स्थिर मौसम शुक्रवार से अगले सप्ताह तक मौसम सामान्य बना रहेगा। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर रहेगा, जबकि दिन में तेज धूप के बावजूद गर्मी असहज नहीं होगी। फिलहाल बारिश या आंधी का कोई खतरा नहीं है और मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह से गोरखपुर में ठंडक बढ़ने लगेगी। सुबह और शाम के समय अधिक ठंड महसूस होगी और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। इस दौरान कोहरे की संभावना भी है, जिससे सर्दियों की शुरुआत होने लगेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zSBVGaI
Leave a Reply