गोरखपुर में दिखे सैकड़ों बुलडोजर; VIDEO:मोबाइल से फोटो खींचने लगे लोग, CM को यादकर बोले- माफिया की शामत आई
गोरखपुर में रविवार को गोरखनाथ ओवरब्रिज से धर्मशाला रोड तक लखनऊ गोरखपुर रेलवे लाइन पर एक माल गाड़ी आकर रूकी। पूरी माल गाड़ी में सैकड़ों नए बुलडोजर लादे गए थे। दूर से ही पीले रंग का बुलडोजर दिख रहा था। दोपहर करीब 12 बजे माल गाड़ी गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेकर तरंग क्रासिंग होते हुए धर्मशाला रेलवे लाइन पर आकर रुक गई। इसके बाद तरंग ओवरब्रिज के ऊपर, नीचे और धर्मशाला रोड पर दीवार के ऊपर चढ़कर लाेग फोटो और वीडियो मोबाइल से बनाने लगे। इस दौरान सड़क जा रहे राहगीर भी कार, बाइक रोक कर वीडियो बनाते दिखे। हर कोई यही कह रहा था कि बाबा का बुलडोजर आया है। जिले ही नहीं पूरे मंडल के माफिया की अब खैर नहीं है। यह कहकर लोग वीडियो फोटो बनाते रहे। देखिए मालगाड़ी पर लदे सैकड़ों बुलडोजर का VIDEO…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/61Jhcdq
Leave a Reply