गोरखपुर में दिखेगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का झलक:खुद चलकर महिषासुर का वध करेंगी मां दुर्गा, ब्रह्मोस पर उड़ेंगे हनुमान
गोरखपुर में इस बार की नवरात्री में बेहद ही खास नज़ारा देखने को मिलेगा। पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक झांकी भक्तों को हैरान करने वाली है। जिसमें मां दुर्गा महिषा सुर का वध करेंगी तो वहीं पवनपुत्र हनुमान आतंकवाद का नाश करेंगे। इस बार वीर हनुमान संसार से आतंकवाद खतम करने के लिए ब्रह्मोस जैसे शक्तिशाली मिसाइल से उड़ेंगे। जिसका नज़ारा भव्य होगा। तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। सप्तमी से यह प्रदर्शन दशहरा तक रोज शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा। जय माता दी समिति की ओर से पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बक्शीपुर में पंडाल बनाया गया है। नीचे मां दुर्गा की प्रतिमा पर नौ दिनों तक पूजन होगा और ऊपर यह सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा। महिषासुर वध का दिखेगा नाट्य रूप सबसे पहले महिषासुर वध का नाट्य रूप दिखाया जायेगा, जिसमें त्रिशूल लिए हुए मां दुर्गा की मूर्ति धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी और महिषासुर को मार कर वध करेंगी। इसके बाद वैष्णों देवी प्रकट होंगी। उनकी महिमा को दिखाया जायेगा। भक्तों के प्रति मां के लगाव का दृश्य दिखाया जायेगा। माता अपने भक्तों को आशीर्वाद देंगी। यही पर इस प्रसंग की समाप्ति हो जाएगी। मोदी कहेंगे-खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा
उसके बाद शुरू होगा पहलगाम का वो दृश्य जिसमें आतंकी हमला हुआ था। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
सिंधु जल संधि पर भाषण भी चलेगा, जिसमें वो कहते नज़र आएंगे कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। राफेल के साथ उड़ेंगे हनुमान
फिर दिखेगा वह नज़ारा जिसमें पहलगाम अटैक का बदला लिया गया था। मां भवानी वीर हनुमान को संसार से आतंकवाद को नाश करने का आदेश देंगी, जिसके बाद ब्रह्मोस मिसाइल लांच किया जायेगा और उसी पर बैठ कर उड़ेंगे बजरंग बली। उसी दौरान राफेल जेट भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए आसमान में उड़ता हुआ नज़र आएगा। इस तरह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का प्रदर्शन होगा। भक्तों को मिलेगा अच्छा संदेश जय माता दी समिति के सदस्य गौतम गुप्ता ने बताया- हमने बहुत सोच विचार कर पहलगाम का थीम रखा है जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाया जाएगा। पिछले कई सालों से हम लोगों यही प्रयास रहता है कि भक्तों को कोई अच्छा संदेश दिया जाए। इस थीम से हमारा देश की ताकत को दिखाया जाएगा। हर साल पंडाल में हज़ारो भक्तों की भीड़ इस नज़ारा को देखने के लिए उमड़ती है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply