गोरखपुर में डेंटिस्ट कांफ्रेंस में पहुंचे डॉ. गौरव ढाका:मेरठ के चिकित्सक ने कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट पर रखे विचार
मेरठ के डेंटल एक्सपर्ट डॉ. गौरव ढाका ने गोरखपुर में दांतों के इलाज और नई तकनीकों से जुड़ी जानकारियां दी। हाल में उन्हें दंत विशेषज्ञता सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। भारत के प्रसिद्ध मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. गौरव ढाका को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर के दो महत्वपूर्ण दंत चिकित्सा सम्मेलनों में अपनी विशेषज्ञता साझा करने का अवसर मिला है ।
कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट के बारे में बताया डॉ. गौरव ढाका ने गोरखपुर में हुए द्वितीय दंत सम्मेलन में कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट विषय पर व्याख्यान दिया। सम्मेलन का आईडीए गोरखपुर द्वारा तीन से पांच जिलों के सहयोग से किया गया, जिसमें लगभग 800-900 सामान्य दंत चिकित्सकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया । दिल्ली एनसीआर में एओएमएसआई सम्मेलन इसके साथ ही डॉ. ढाका को भारत के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स एसोसिएशन (एओएमएसआई) के दिल्ली एनसीआर चैप्टर के नौवें सम्मेलन में इम्प्लांट पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया । इस कार्यक्रम में उन्होंने दंत इम्प्लांट्स पर चर्चा में भाग लिया और कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट्स के क्षेत्र में अपने व्यापक अनुभव को प्रस्तुत किया। जर्मनी से ली शिक्षा डॉ. ढाका ने कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांटोलॉजी में मास्टर्स (एमएस) जर्मनी के म्यूनिख से किया है। उनकी विशेषज्ञता में 48 घंटों में स्थायी दांत देने की नवीनतम तकनीक शामिल है, जो पारंपरिक इम्प्लांट्स से काफी अलग है । इस तकनीक में बोन ग्राफ्टिंग की आवश्यकता नहीं होती और कम हड्डी वाले मरीजों में भी इम्प्लांट संभव होता है ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lBjbIiJ
Leave a Reply