गोरखपुर में कल होगी PCS प्रारंभिक परीक्षा:परीक्षार्थियों का आना हुआ शुरू, प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा कल यानी रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा से एक दिन पहले ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और शहर के होटल अभ्यर्थियों से भर गए हैं। कई छात्र शनिवार से ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर अपने रूट और समय की योजना बना रहे हैं। गोरखपुर में इस बार परीक्षा के लिए 41 केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 19 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। प्रशासन ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था और जरूरी सुविधाओं की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। होटलों में अभ्यर्थियों की भीड़ परीक्षा को लेकर होटलों में अभ्यर्थियों का आगमन लगातार बढ़ रहा है। राज होटल के प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि सुबह से ही छात्र और उनके अभिभावक होटल में ठहरने पहुँच रहे हैं। फिलहाल होटल में कुछ ही कमरे खाली हैं और उनकी उम्मीद है कि शाम तक सभी कमरे पूरी तरह से भरे होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए होटल स्टाफ पूरी तरह तैयार है। प्रशासन ने की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा गोरखपुर के DM दीपक मीणा ने सभी केंद्र प्रभारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में केंद्रों पर CCTV कैमरे, मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, बैठने की व्यवस्था और आपातकालीन तैयारियों पर चर्चा की गई। DM ने निर्देश दिए कि परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eajSzBX