गोरखपुर में कल शिक्षक निकालेंगे जुलूस:TET आदेश में संशोधन- नौकरी सुरक्षा की उठाएंगे मांग, DM कार्यालय में सौंपेंगे प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन
गोरखपुर में कल यानी मंगलवार को दोपहर दो बजे शिक्षक BSA कार्यालय से जुलूस निकालेंगे। DM कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन DM दीपक मीणा को सौंपेंगे। यह कदम उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सुप्रीम कोर्ट के 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को दो साल में TET पास न करने पर सेवा से हटाने के आदेश में संशोधन की मांग को लेकर उठाया जा रहा है। संघ का कहना है कि यह जुलूस शिक्षकों की समस्याओं और मांगों को सीधे सरकार तक पहुंचाने का अवसर है। जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रदेश के लाखों शिक्षकों की नौकरी पर संकट उत्पन्न हो गया है। संघ की कोशिश है कि समय रहते संशोधन कर शिक्षकों को उनकी सेवाओं में स्थिरता दी जाए। प्रधानमंत्री तक जाएगा ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर तैयार किए गए ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन और शिक्षकों की समस्याओं का विस्तृत विवरण शामिल है। ज्ञापन DM के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा, ताकि सरकार शिक्षकों की मांगों पर ध्यान दे। जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा ने बताया कि BSA कार्यालय से DM कार्यालय तक शिक्षक जुलूस शिक्षकों की एकजुटता और संकल्प को दिखाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में शामिल हों, ताकि सरकार तक उनकी आवाज प्रभावी रूप से पहुंचे। शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा असर
संघ के पदाधिकारी मानते हैं कि यह कदम केवल नौकरी बचाने का प्रयास नहीं है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और स्थिरता बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। यदि समय रहते संशोधन नहीं किया गया, तो इसका असर शिक्षकों और छात्रों दोनों पर गंभीर रूप से पड़ेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply