गोरखपुर में कल बिजली कटौती का अलर्ट:सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में रुकेगी आपूर्ति
गोरखपुर में बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा कई अनुरक्षण और मरम्मत कार्य किए जाएंगे, जिसके कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अलग-अलग समय पर बाधित रहेगी। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक पानी भरने और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पहले ही कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। आवास विकास फीडर पर आपूर्ति बंद जर्जर तार और पोल बदलने के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवास विकास फीडर पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि इस दौरान पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर लें। नॉर्मल उपकेंद्र पर आपूर्ति बाधित नियमित अनुरक्षण कार्य के तहत बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नॉर्मल उपकेंद्र से निर्गत तुर्कमानपुर, राजघाट और नौसढ़ फीडर की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके तहत नौसढ़ क्षेत्र, राजघाट, मीनूहाता, बर्फ खाना, रावत पाठशाला और घसियारी टोला के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी। विभाग ने कहा कि उपभोक्ताओं को इस अवधि में आवश्यक तैयारियां पहले ही कर लेनी चाहिए। औद्योगिक अस्थान उपकेंद्र पर आंशिक आपूर्ति बाधित 33/11 केवी औद्योगिक अस्थान उपकेंद्र की 11 केवी लाइन में पेड़ों की डालियों की कटाई, अनुरक्षण और मरम्मत कार्य के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस कारण गोरखनाथ पूर्वी, गोरखनाथ पश्चिमी, नथमलपुर, औद्योगिक अस्थान, अजयनगर, जनप्रिया, मछली दफ्तर, कुंतीनगर सहित अन्य फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने कहा कि जनता समय से पहले पानी भरने और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं कर ले और राष्ट्रहित में ऊर्जा की बचत में सहयोग दें।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply