गोरखपुर में करंट लगने से महिला की मौत:बचाने पहुंचे बेटे की हालत गंभीर, बेटी को मामूली चोटें; पुलिस कार्रवाई शुरू
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज में देर शाम बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। महिला को बचाने पहुंचे उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना से कस्बे में शोक की लहर है। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर निवासी राजेश मद्धेशिया की पत्नी मंजू देवी (50 वर्ष) शुक्रवार शाम करीब सात बजे अपने घर के नल पर पूजा के लिए पानी भरने गई थीं। परिजनों के अनुसार, नल के बगल में लगे पानी के मोटर का करंट अचानक नल में उतर आया, जिससे मंजू उसकी चपेट में आ गईं। मंजू की चीख सुनकर उनकी बेटी सुमन (20 वर्ष) मां को बचाने पहुंचीं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर दूर जा गिरीं। मां और बहन को बचाने के लिए बेटा मन्नू (18 वर्ष) बिजली का तार खींचने लगा, जिससे वह भी करंट की चपेट में आकर दूर जा गिरा। परिजन तीनों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। बेटी सुमन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बेटे मन्नू को पीपीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतका मंजू के पति राजेश मद्धेशिया अपने बच्चों के सहयोग से चाय-समोसे का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मंजू के चार बेटे और एक बेटी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wiG0Ilj
Leave a Reply