गोरखपुर में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बना पांडाल:सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह की तस्वीर गेट पर लगी, लोग बोलें- शक्ति का असली रूप
गोरखपुर में नवरात्रि के दौरान एक से बढ़ कर एक पांडाल सजाएं गए हैं। असुरन चौक स्थित महामाई पंडाल शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन हुआ है। यह पंडाल ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनाया गया है। जिसमें गेट पर ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर लगाई गई है। यहां भक्ति और देश-भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। लोग इन्हें शक्ति का असली रूप बता रहे हैं। यह पांडाल उन मातृ शक्ति को समर्पित है,जिन्होंने पहलगाम अटैक करने वाले आतंकियों को सबक सिखाया था। दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
इस पांडाल की भव्यता इतनी है कि दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहने आ रहें हैं। असुर और आतंकवाद का नाश करने वाली मातृ-शक्तियों को समर्पित यह पांडाल शहर में चर्चा का विषय बन गया है। उधर से गुजरने वाले जिसकी भी नजर उस पांडाल पर पद रही है। सब देखते ही रह जा रहे हैं। देखने वाले मां शक्ति का प्रतीक बता रहें। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य बाबूलाल चौधरी ने कहा – जिस तरह मां दुर्गा ने असुर का वध किया था। और अपने भक्तों को उसके प्रकोप से बचाया था। उसी तरफ हमारे देश की जांबाज बेटियों ने भी आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ी। पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को उनके घर में घुस कर मारा। उन्हें ऐसा मुहतोड़ जवाब दिया कि हमेशा याद रखेंगे। हमें दोनों पर बहुत गर्व है। इसलिए हमने भी उनके लिए कुछ करने को सोचा और इस बार का थीम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रखा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/87xhIfE
Leave a Reply