गोरखपुर में ऑटो में छूटे महिलाओं के बैग:ट्रैफिक पुलिस ने की मदद, 3 दिन के अंदर ढूंढ निकाली लाखों की ज्वेलरी
गोरखपुर की ट्रैफिक पुलिस ने महिलाओं के खोए बैग खोज निकाला। उनके बैग ऑटो में छूट गए। इसमें ज्वैलरी के साथ कैश भी थे। शिकायत के बाद एक्शन में आई ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ऑटो का पता लगाया और उनके सामान को वापस कराया। जानिए पूरा मामला…. महादेवा बाजार की रहने वाली मीरा देवी 1 अक्टूबर को एक ऑटो से मोहद्दीपुर जा रही थी। साथ में एक बैग रखी हुई थी। इसमें लगभग तीन लाख रुपए की ज्वैलरी और घरेलू सामान था। मीरा देवी ऑटो से उतरते समय गलती से अपना बैग गलती से भूल गई। और आगे बढ़ गई। बाद में जब उन्हें याद आया कि उनका बैग छूट गया है तब उन्होंने पहले खुद ऑटो का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में शिकायत की थी। जबकि 3 अक्टूबर को बिहार के गोपालगंज की रहने वाली ब्यूटी देवी भी झारखंडी मंदिर से गोरखनाथ मंदिर ऑटो से दर्शन करने के लिए जा रही थी। उनका बैग भी ऑटो में छूट गया। जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए की ज्वैलरी और 3 हजार कैश था। ब्यूटी ने भी ट्रैफिक पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। ऐसे लगाया ऑटो का पता
शिकायत के बाद एक्शन और तेज कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस मोहम्मद नौशाद के प्रयास के बाद ऑटो को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान किया। कर बैग बरामद किया गया। जिसमें उनके सभी ज्वैलरी और घरेलू सामान थे। ऑटो का पता लगाने के लिए सीसीटीवी के तमाम फुटेज चेक किया गया। शनिवार को एसपी ट्रैफिक ने दोनों महिलाओं को यातायात कार्यालय पर बुलाकर उनका सामान सुरक्षित सुपुर्द किया। जिसके बाद दोनों के चेहरे खिल उठे। आईटीएमएस सिस्टम आया काम
एसपी ट्रैफिक ने बताया- दोनों महिलाओं के शिकायत के आईटीएमएस सिस्टम की मदद से हमने हाई रेजुलेशन कैमरों की ज्यादा से ज्यादा फुटेज चेक करके उन ऑटो का पता लगाया। जिसमें सामान छूटा था। और हमने दोनों महिलाओं को उनका लाखों का सामान सुरक्षित वापस किया। जिसके बाद उनके मायूस चेहरे खिल उठे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FfrV2vl
Leave a Reply