गोरखपुर में ई-रिक्शा पर जा रही युवती से बैड टच:पब्लिक ने दौड़ाकर पीटा, आरोपी बोला- मैं नशे में था, मुझे माफ कर दो

गोरखपुर में ई-रिक्शा से घर जा रही युवती से बाइक सवार ने बैड टच किया। इसके बाद जबरदस्ती की कोशिश की। जब युवती चिल्लाई तो आरोपी बाइक सवार भागने लगा। युवती ने लोगों की मदद से बाइक सवार को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पब्लिक ने युवक की जमकर पिटाई की और कैंट पुलिस को सौंप दिया। मामला रविवार देर शाम कैंट थाना क्षेत्र का है। आरोपी की पहचान बांसगांव थाना क्षेत्र के भैंसा बाजार निवासी आकाश त्रिपाठी के रूप में हुई। युवती की तहरीर पर कैंट पुलिस ने रात में ही छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा- मैंने अधिक शराब पी ली थी, इस वजह से इतनी बड़ी गलती हो गई। मुझे माफ कर दीजिए। मैं होश में नहीं था। अब पढ़िए पूरा मामला… शाहपुर इलाके की रहने वाली युवती (30) ने बताया- मैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। शाहपुर में रहती हूं। रविवार रात करीब 8 बजे बेतियाहाता हनुमान मंदिर जा रही थी। शाहपुर से ही ई-रिक्शा में लिया और हनुमान मंदिर जाने लगी। युवती ने कहा- कैंट क्षेत्र के गणेश चौराहे के पास जैसे ही मेरा ई-रिक्शा पहुंचा। अचानक से एक बाइक से युवक पहुंचा। और मुझे गलत जगह टच करने लगा। युवक को मैं देखकर घबरा गई। मुझे लगा कोई चेन स्नेचर है। मैं चिल्लाई। इसके बाद बाइ सवार भी लड़खड़ा गया और भागने लगा। तभी ई-रिक्शा चालक और आसपास के लोगों ने बाइक सवार को दौड़ा लिया। पब्लिक की मदद से कचहरी चौराहे से थोड़ा आगे जाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम आकाश त्रिपाठी बताया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का पुलिस ने कराया मेडिकल आरोपी आकाश त्रिपाठी जल निगम के ठेकेदार की गाड़ी चलाता है। रामगढ़ताल क्षेत्र में ही रहता है। पुलिस उसका मेडिकल चेकअप जिला अस्पताल में करा रही है। घटना से डर गई युवती युवती ने कहा- आज तक ऐसी कोई घटना मेरे साथ नहीं हुई। इस घटना ने मुझे डराकर रख दिया। मैं तो सोच भी नहीं सकती थी कि इस तरह कोई मेरे साथ राह चलते करेगा। घटना के बाद परिवार से नजर नहीं मिला पा रही हूं। कहीं भी आने जाने के बारे में सोचकर भी डर लग रहा है। किसी भी हाल में आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो, यह पुलिस से मेरी गुहार है। इस संबंध में कैंट सीओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया- पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ——————– ये खबर भी पढ़ें… एक्ट्रेस से यौन शोषण में फिल्म डायरेक्टर अरेस्ट:जेल जाने से डरा, तबीयत बिगड़ी, CM आवास के बाहर सुसाइड करने पहुंची थी पीड़ित गाजियाबाद पुलिस ने अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोपी फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को अमरोहा से गिरफ्तार किया है। सर्विलांस की लोकेशन के आधार पर सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस ने उसके फार्महाउस पर दबिश दी। उसे सोते वक्त पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर